छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में फ़िल्म “आदिपुरुष” पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे : रेणुका सिंह
जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट से सांसद रेणुका सिंह ने राज्य में ‘आदिपुरुष’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की l उन्होंने ट्विटर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा है, “मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे.”
रेणुका सिंह का कहना है कि “फ़िल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है. जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.”
शनिवार को महेंद्रगढ़ शहर में आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया गया है.हालांकि ‘आदिपुरुष’ में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने रविवार को बताया कि लोगों की नाराजगी को देखते हुए फिल्म में कुछ डायलॉग बदले जाएंगे