नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ
जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम
सामुदायिक भवन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती में किया गया सामूहिक योगाभ्यास
रायपुर, 21 जून 2023
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रभारी कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा और पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे की उपस्थिति में सुबह 7 से 8 बजे तक सामुदायिक भवन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के निकट सक्ती में आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्री गिरधर जायसवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, एसडीएम सक्ती श्री पंकज डाहिरे, जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी व गणमान्य नागरिक, आमजन और छोटे बच्चो ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव ने सभी को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से हमारे देश में ऋषि-मुनियों द्वारा योग ध्यान आदि किया जाता रहा है। योग से भारत देश की एक अलग पहचान है। प्रत्येक प्रकार के योग का अपना एक अलग महत्व होता है, हर योग से किसी न किसी प्रकार की बीमारियां दूर होती है। इसलिए स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग को निरंतर अपने जीवन शैली में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि करे योग रहे निरोग की युक्ति को हम सभी को सार्थक करना है। उन्होंने सभी से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। जिससे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ जीवन का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से हमारा शरीर और मन-मस्तिष्क स्वस्थ और सक्रिय रहता है और शरीर की बहुत सारी बीमारियां अपने आप दूर हो जाती हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन में शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। योग हजारों साल पहले से भारत में प्रचलित रहा है। उन्होंने कहा कि योग हर वर्ग के और हर उम्र के व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है योग करने से तनाव सहित कई बीमारियां दूर होती है। किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए योग बहुत ही जरूरी है। इसलिए हम सभी को योग अपनाना चाहिए। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा बैठकर, पेट के बल लेटकर, खड़े होकर, पीठ के बल लेटकर आदि विभिन्न तरीकों से योगाभ्यास कराया गया। इसके साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम भी कराया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविर और काढ़ा वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्री रामकुमार यादव ने आयुष विभाग के स्टाल पर आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी भी ली। योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में विभिन्न स्थलों पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों और मुद्राओं के बारे में जानकारी देकर उसके सेहत से जुड़े फायदे बताये गए