राजधानी रायपुर पुलिस द्वारा 347 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत नो पार्किंग में कार्यवाही करते हुए मौके पर ही चालान काटा गया : साथ ही 23 वाहन चालकों न्यायालय भेजने की कार्यवाही की जा रही
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH 347 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत नो पार्किंग में कार्यवाही करते हुए मौके पर ही चालान काटा गया साथ ही 23 वाहन चालकों पर भादवि की धारा 283 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन जप्त कर प्रकारण माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अभियान में यातायात रायपुर के 8 थाना प्रभारी (तेलीबांधा, शारदा चौक, फाफाडीह, भनपुरी, टाटीबंध, पचपेड़ी नाका, पंडरी एवम् भटागांव बस स्टैंड) तथा जिले के थाना तेलीबांधा, सिविल लाइंस, पंडरी, विधान सभा, मन्दिर हसौद, न्यू राजेंद्र नगर, टिकरापारा, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, आमानाका, कबीर नगर, उरला तथा थाना प्रभारी खमतराई अपने दल बल के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्यवाही की गई।