एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के सफल क्रियान्वयन के लिए एसईसीएल को मिला कोयला मंत्री पुरस्कार 2022-23

माननीय कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी के करकमलों से दिल्ली में दिया गया पुरस्कार

एसईसीएल को ईआरपी के सफल क्रियान्वयन के लिए कोयला मंत्री पुरस्कार 2022-23 में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में माननीय कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी के करकमलों से एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को दिया गया । प्रतिष्ठित कोयला मंत्री पुरस्कार के तृतीय संस्करण के समारोह में कोयला सचिव, भारत सरकार श्री अमृत लाल मीणा और अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड श्री प्रमोद अग्रवाल, एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस के पाल व कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) का कार्यान्वयन सीआईएल वन ईआरपी प्रोजेक्ट पैशन के तहत एसईसीएल में लागू किया गया है जिसमें सात मुख्य व्यवसाय प्रक्रियाएं शामिल हैं, जैसे उत्पादन योजना, वित्त और नियंत्रण, संयंत्र रखरखाव, बिक्री और वितरण, परियोजना प्रणाली, मानव पूंजी प्रबंधन और सामग्री प्रबंधन।

ईआरपी कार्यान्वयन की मदद एसईसीएल वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं (बेस्ट प्रैक्टिस) को लागू करने में सक्षम हुई है, लक्षित उत्पादन प्राप्त करने के लिए योजना, परियोजनाओं और उपकरणों की उचित निगरानी और नियंत्रण, बेहतर इन्वेंट्री नियंत्रण प्रबंधन, वेतन और मजदूरी का समय पर और सटीक भुगतान और कर्मचारियों की अन्य देय राशि, आपूर्ति का समयबद्ध मुद्दा ग्राहकों को बिलिंग के आदेश, संसाधनों के अनुकूलन के लिए एकीकृत व्यावसायिक प्रक्रियाएं, वास्तविक समय और सटीक डेटा और कुशल और प्रभावी ग्राहक प्रबंधन प्रणाली के आधार पर सूचित निर्णय लेना संभव हुआ है। इस प्रकार विक्रेताओं/ठेकेदारों के कम बिलिंग जीवन चक्र के साथ कंपनी के हितधारकों को लाभ पहुँचाना एक महीने से अधिक से कम होकर एक सप्ताह के भीतर होना संभव हुआ है। इसने जवाबदेही के साथ जहाँ भी संभव हो मानवीय हस्तक्षेपों को कम करके एसईसीएल के पूरे कामकाज को बहुत पारदर्शी और सटीक बना दिया है।

जनसम्पर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button