कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने ली फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में अधिकारियो की बैठक

 23 जून 2023 तक बूथ लेबल अधिकारी करेंगे डोर-टू-डोर सर्वे

धमतरी 02 जून 2023

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01-10-2023 की स्थिति में पुनरीक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज अधिकारियों की बैठक ली और उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 25 मई से 23 जून 2023 तक बूथ लेबल अधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है, 02 अगस्त 2023 को मतदाताओं के अवलोकन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों में निधिक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात 02 से 31 अगस्त 2023 तक सभी मतदान केंद्रों में कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर अविहित अधिकारी एवं बूथ लेबल अधिकारी द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी श्री विभोर अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरुद श्री सोनाल डेविड, के अलावा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
                          भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु विशेष शिविर का आयोजन 12,13,19 और 20 अगस्त 2023 को किया जाएगा। विशेष शिविर के दिनों में भी बूथ लेबल अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहेगें। ऐसे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में किसी भी कारणवश नहीं है, ये निर्धारित तिथि में अपने -अपने मतदान केन्द्र में जाकर प्रपत्र-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ा सकते है। यदि किसी मतदाता का ना, पिता, पति का नाम गलत है, तो वे अपना नाम प्रपत्र 8 में भरकर सुधरवा सकते है साथ ही एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में स्थानांतरण भी करा सकते हैं यदि नाम विलोपन कराना है तो प्रपत्र-7 भरकर अपने मतदान केन्द्रक्षेत्र में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में स्वयं ऑनलाईनhttps://voters.eci.gov.in/या मोबाईल एप्प voter help line लिंक के माध्यम से जुड़ा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button