मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से बदलेगी स्कूलों की तस्वीर : संसदीय सचिव के प्रयास से मिली चार करोड़ 62 लाख रूपए की मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से सरकारी स्कूलों की बदलेगी


संसदीय सचिव के प्रयास से मिली चार करोड़ 62 लाख रूपए की मिली स्वीकृति
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से क्षेत्र के स्कूलों की तस्वीर बदलने वाली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों को संवारने के लिए चार करोड़ 62 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। स्वीकृत राशि से न केवल स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराए जाएंगे बल्कि स्कूलों का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार नए वित्तीय सत्र से भूपेश सरकार मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना लागू करने का फैसला लिया है। इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 49 स्कूलों को संवारने के लिए चार करोड़ 62 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। जिसमें 16.10 लाख की लागत से शासकीय कन्या हाईस्कूल झलप में दो अतिरिक्त कक्ष, 16.10 लाख की लागत से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल झलप में दो अतिरिक्त कक्ष, 8.07 लाख की लागत से शासकीय माध्यमिक स्कूल धनसुली में अतिरिक्त कक्ष, शासकीय प्राथमिक स्कूल साल्हेभाठा में अतिरिक्त कक्ष, शासकीय प्राथमिक शाला खट्टा में अतिरिक्त कक्ष, शासकीय मिडिल स्कूल पासीद में अतिरिक्त कक्ष, 24.20 लाख की लागत से शासकीय प्राथमिक स्कूल केडियाडीह में तीन अतिरिक्त कक्ष, एक लाख 81 हजार की लागत से प्राथमिक स्कूल भुरका में जीर्णोद्धार, 16.10 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल गौरखेड़ा में दो अतिरिक्त कक्ष, 8.32 लाख की लागत से मिडिल स्कूल साराडीह में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 16 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल बंदोरा में दो अतिरिक्त कक्ष, 8.07 लाख की लागत से मिडिल स्कूल बांसकुड़ा में अतिरिक्त कक्ष, 9.60 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल बम्हनी में दो अतिरिक्त कक्ष, 8.32 लाख की लागत से मिडिल स्कूल चिंगरौद में अतिरिक्त कक्ष, 9.60 लाख की लागत से मिडिल स्कूल रामखेड़ा में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 8.07 लाख की लागत से मिडिल स्कूल अमलोर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 16.10 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल जोरातराई में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 5.81 लाख की लागत से बृजराज स्कूल में छत फ्लोरिंग व मरम्मत कार्य, 3.47 लाख की लागत से प्राथमिक शाला रावणभाठा में मरम्मत कार्य, 4.50 लाख की लागत से मिडिल स्कूल मोंगरा मेें मरम्मत कार्य, 8.07 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल लखनपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 2.90 लाख की लागत से मिडिल स्कूल कुकराडीह, 5.38 लाख की लागत से जोगीडीपा में जीर्णोद्धार, 8.07 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल दर्रीपाली में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 10.50 लाख की लागत से शासकीय हायरसेकेंडरी स्कूल बेलसोंडा में जीर्णोद्धार, 16.40 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल पतेरापाली में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 3.56 की लागत से मिडिल स्कूल मुढ़ेना में भवन जीर्णोद्धार, 5 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल बरबसपुर, 7.11 लाख की लागत से मिडिल स्कूल तुमगांव, 6 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल भाठापारा तुमगांव में जीर्णोद्धार, 8.07 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल जामपाली में अतिरिक्त कक्ष, 16.10 की लागत से प्राथमिक स्कूल बनपचरी में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 16.10 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल बंबूरडीह, 16.10 लाख की लागत से मिडिल स्कूल चौकबेड़ा में अतिरिक्त कक्ष, 8.07 लाख की लागत से मिडिल स्कूल सिंघुपाली, 8.07 लाख की लागत से मिडिल स्कूल भटगांव, 8.07 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल कौंवाझर में अतिरिक्त कक्ष, 16.10 लाख की लागत से मिडिल स्कूल कौंवाझर में दो अतिरिक्त कक्ष, 16.10 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल खट्टीडीह में दो अतिरिक्त कक्ष, एक लाख 86 हजार की लागत से बावनकेरा के नयापारा स्कूल में जीर्णोद्धार, 16.10 लाख की लागत से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल छपोराडीह में दो अतिरिक्त कक्ष, 3.44 लाख की लागत से बावनकेरा हायरसेकेंडरी स्कूल में मरम्मत कार्य, 8.07 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल लोहारडीह, 16.10 लाख की लागत से मिडिल स्कूल लोहारडीह में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 8.07-8.07 लाख की लागत से प्राथमिक स्कूल खडउपार, बंजारी व उलट कोडार में अतिरिक्त कक्ष निर्माण शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button