भलेसर नयापारा में बनाया जाएगा सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन : संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने की तीन लाख देने की घोषणा

ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव ने की तीन लाख देने की घोषणा

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। ग्राम पंचायत भलेसर नयापारा में सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
आाज मंगलवार को पूर्व जनपद सदस्य किशन देवांगन, सरपंच प्रतिनिधि टिकेश्वर सिन्हा, उपसरपंच सेवाराम कुर्रे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भलेसर नयापारा के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि भलेसर नयापारा में धार्मिक, सामाजिक व महिला समूहों की बैठक होते रहती है। इसके लिए कोई भी भवन नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से एक सर्व समाज के लिए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके लिए उन्होंने विधायक निधि से राशि की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर सुखनंदन लाल यादव, मनराखन ठाकुर, पन्नालाल यादव, धरम सिंह, पुनीतराम यादव, किसलाल साहू, कोमल साहू, रमेश्वर, शीतल ध्रुव, बालमुकूंद ध्रुव, राहुल ध्रुव, युधिष्ठिर ध्रुव, हेमलाल यादव, नरेंद्र कुमार ध्रुव, दाउलाल, यादराम, महेश कुमार पटेल, पुनीत राम साहू, राजकुमार ध्रुव, गैंदराम साहू, लुकेश कुमार साहू, हिच्छाराम साहू, कवल सिंह साहू, राजकुमार, श्रीराम, त्रिलोक कुमार, लोकेश साहू, पूनम सिन्हा, विजय कुमार, गोविंद साहू, लेखराम साहू, मनोहर ध्रुव, राजू साहू, सालिकराम, नोमन सिन्हा, मोनू साहू, ओंकार साहू, भुनेश्वर साहू, परसूराम सिन्हा, अजय कुमार साहू, बलराम पटेल, बलराम सेन, डोमन साहू, नंदूराम साहू, हरेराम सिन्हा, आत्माराम, बुधारू राम पटेल, कमलेश पटेल आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button