संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर ने बूथ प्रबंधन की टिप्स देते जीत का दिया मंत्र


संसदीय सचिव की पहल पर दो दिवसीय बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आगाज

महासमुंद। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी। इसी तारतम्य में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर कांग्रेस पदाधिकारियों व बूथ प्रभारियों को दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर ने बूथ प्रबंधन के टिप्स देते हुए जीत का मंत्र दिया। बाद इसके प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कांग्रेसजनों को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया।
आज रविवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर खरोरा के सांस्कृतिक भवन में दो दिवसीय बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। पहले दिन दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर राजीव साहू ने बूथ प्रबंधन के बारे में शानदार टिप्स देते हुए कहा कि सभी का ध्यान बूथ पर फोकस होना चाहिए। बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी को बेहतर बनाते हुए लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर इसका प्रचार प्रसार करें। ट्रेनर श्री साहू ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास व कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों की जीवनी पर आधारित वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से उनके संघर्षों व योगदान को बताया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने बेहतर तरीके से प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कराए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन दिया। दो सत्रों में आयोजित इस शिविर में करीब ढाई सौ पदाधिकारी-कार्यकर्ता शामिल हुए। दूसरे सत्र में ट्रेनर श्री साहू ने चुनाव तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए चुनाव क्षेत्र की समझ, संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया, बूथ स्तर पर टीम और कमेटी का गठन व बूथ कमेटी के लिए कार्यकम बनाकर कार्य निर्धारित करने के गुर सिखाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, दाऊलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, कांग्रेस के जिला महामंत्री संजय शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, दिलीप जैन, गोविंद साहू, रमाकांत ध्रुव, सचिन गायकवाड़, सोमेश दवे, गौरव चंद्राकर, डॉ तरुण साहू, साधना सिंह नैनी, बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर, सूरज नायक, बबलू महानंद, टोमन सिंह कागजी, गुरमीत चावला, आवेज खान, राजू यादव, किशन देवांगन, देवदत्त चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, अमन चंद्राकर, गुरमीत चावला, जावेद चौहान, सुनील चंद्राकर, गोपी पाटकर, रूपेंद्र चंद्राकर, लोकेश चंदन साहू, तारा चंद्राकर, अजय थवाईत, आनन्द पटेल, लीलू साहू, ओमप्रकाश यादव, मनोज कन्नौजे, नारायण नामदेव, दिलीप चंद्राकर, चुडामणी चंद्राकर, अनवर हुसैन, बिहारी पटेल, खोम सिन्हा, दुर्गेश्वरी चंद्राकर, निरंजना चंद्राकर, कपिल साहू, रेखराज साहू, नरेश सारथी, पुरू साहू, निर्मल जैन, निखिल चंद्राकर, कुलेश्वर ठाकुर, गंगा प्रसाद तारक, परमेश्वर साहू, रहीम खान, राजेश डडसेना, शकील खान, व्यंकटेश चंद्राकर, परमानंद साहू, शेखर चंद्राकर, चमन सिन्हा, मानिक साहू, प्रतिभा युद, हार्दिक सोना, दशोदा ध्रुव, मृत्युंजय बोस, जय मालेकर, आरती महंती, मोती साहू, सेवाराम कुर्रे, लखन ओगरे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button