समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा
संसदीय सचिव के प्रयास से बजट में मुआवजा राशि का किया गया प्रावधान
महासमुंद। समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से बजट में मुआवजा राशि का प्रावधान किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार समोदा बैराज के डूबान प्रभावित अछोला व बड़गांव के ग्रामीण लंबे समय से मुआवजा राशि पाने की बाट जोह रहे हैं। ग्राम बड़गांव के भारत केंवट, रामशरण, आदित्य कुमार, कुलेश्वर क्षत्रीय, प्रणीता क्षत्रीय, श्यामू केंवट, सुकालू साहू, ईश्वर केंवट, रघुवर केंवट, धनेश सतनामी, द्वारिका केंवट, उदल केंवट, सतवंतीन सतनामी, सदाप्रसाद सतनामी, पकलू केंवट, फत्तेराम केंवट, बडकू, गणेश केंवट, कुंजू केंवट, लक्ष्मीचंद सतनामी, रघु केंवट, नरोत्तम केंवट, रघुनाथ केंवट व गणेशिया बाई तथा ग्राम अछोला के मालिक राम साहू, रमेश सिंह, धरमू साहू, कलिंद्री ढीमर, पीतांबर ढीमर, बेदराम रावत, होरीलाल रावत, जोहन, राजकुमार गुप्ता, बौदाराम रावत, घनाराम यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, कैलाश, साधुराम सतनामी, टोहन सतनामी व चैतराम प्रभावितों में शामिल हैं जिन्हें पौंने चार करोड़ रूपए का मुआवजा प्रदान किया जाना है। प्रभावित ग्रामीणों के ध्यानाकर्षित कराने के बाद संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने हरसंभव प्रयास करते हुए बजट में मुआवजा राशि का प्रावधान कराया है। जल्द ही डूबान प्रभावितों को मुआवजा राशि भुगतान कर दी जाएगी।