अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग हेतु स्वरोजगार प्राप्त करने ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित
उत्तर बस्तर कांकेर 11 मई 2023
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। बैंक परिवर्तित योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना के लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना के लक्ष्य की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित की गई है।
उक्त योजना के नए न्यूनतम राशि का 50 हजार से इकाई लागत तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक से स्वीकृति उपरांत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण राशि की 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 10 हजार रुपए से कम हो अनुदान की पात्रता होगी। आवेदक संबंधित जाति वर्ग का होना चाहिए, जिले के मूलनिवासी हो तथा पारिवारिक वार्षिक आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 01 लाख 50 हजार रुपए से अधिक न हो। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक को आधार कार्ड राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ तथा किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था का ऋण बकायादार न हो तथा 10 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र जमा करना होगा। उपरोक्त पात्रता एवं शर्तें रखने वाले आवेदक एवं आवेदिका अपना आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर संयुक्त जिला कार्यालय भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक 6 में कार्यालयीन दिवस में 10 बजे से 5.30 बजे तक आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।