कांग्रेस को पीएम पद में दिलचस्पी नहीं, तो कौन होगा चेहरा, नीतीश कुमार ने बताई विपक्ष की आगे की रणनीति
बेंगलुरु: विपक्षी दलों की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु में साफ कर दिया कि पार्टी को न सत्ता का लालच है, ना ही पीएम पद की उम्मीदवारी में कोई दिलचस्पी। इसे बाद सवाल उठे कि क्या किसी और पार्टी का नेता लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी का चेहरा होगा? बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका जवाब दिया।
खरगे के बाद बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पीएम पद पर फैसला नतीजे आने के बाद किया जाएगा। बकौल नीतीश, यदि विपक्ष इस रणनीति से लड़ा, तो उसे 350 से अधिक सीटें हासिल हो सकती हैं।
पीएम पद की उम्मीदवारी पर क्या कहा खरगे ने
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है।’ (विपक्ष की बैठक का ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें)
एनडीए की बैठक में हिस्सा लेना नई दिल्ली पहुंचे भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘कांग्रेस ने बेंगलुरु पहुंचते ही नीतीश कुमार का अपमान किया। कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार एक अस्थिर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।’
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, ‘एनडीए के भीतर कोई विवाद नहीं है। हम बिहार में सभी 40 सीटें जीतेंगे और लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेगी।‘