रोमांचक हुई लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई, मोदी के साथ 30, तो मोर्चा में 26 दल, देखिए लिस्ट
नई दिल्ली: राजनीतिक दलों ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok sabha Elections 2024) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एकतरफ विपक्षी दल हैं, तो दूसरी ओर भाजपा की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)।
जुलाई का महीना और खासतौर पर 18 तारीख, मिशन 2024 के लिए अहम मानी जा रही है। इस दिन पता चल जाएगा कि विपक्षी मोर्चा में कितने दल साथ हैं और सत्तारूढ़ भाजपा के साथ एनडीए में कितनी पार्टियां हैं। बता दें, उसी दिन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक होना है। भाजपा ने कुछ पुराने और कुछ नए दलों को न्योता भेजा है।
बैठक होना है। भाजपा ने कुछ पुराने और कुछ नए दलों को न्योता भेजा है।
NDA: List of Parties supporting BJP
अभी एनडीए में 24 दल हैं। भाजपा, एआईएडीएमके, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी), एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), जेजेपी (जननायक जनता पार्टी), आईएमकेएमके (इंडिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम), आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन), आरपीआई (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया), एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट), टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), आईपीएफटी (त्रिपुरा), बीपीपी (बोडो पीपुल्स पार्टी), पीएमके (पतली मक्कल कच्ची), एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी), अपना दल, एजीपी (असम गण परिषद), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, निषाद पार्टी, यूपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल), एआईआरएनसी (ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस पुड्डुचेरी), शिरोमणि अकाली दल संयुक्त (ढींढसा), और जनसेना (पवन कल्याण)।
छह नए साथी होंगे NDA में शामिल
एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), एचएएम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा), आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी), वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी), और एसबीएसपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) ओम प्रकाश राजभर) सत्तारूढ़ गठबंधन में नए सदस्य होंगे इसके साथ ही एनडीए में कुल दलों की संख्या 30 हो जाएगी।
नए सदस्य होंगे इसके साथ ही एनडीए में कुल दलों की संख्या 30 हो जाएगी।
वहीं दावा किया गया है कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक में कुल 26 दल शामिल होंगे। ये हैं – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिव सेना (यूबीटी), राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, सीपीआई (एमएल), राष्ट्रीय लोकदल, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (एम), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरल कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी।