Goddess Lakshmi: घर में लगाएं देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, नहीं होगी पैसों की कमी
अध्यात्म डेस्क। Goddess Lakshmi Photo As Per Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर वस्तु की अपनी ऊर्जा होती है। वास्तु में ऐसे कई उपायों का जिक्र है। जिन्हें अपनाने से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। वास्तु शास्त्र में घर में रखी चीजों से लेकर देवी-देवताओं की तस्वीरों के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार, घर में देवी लक्ष्मी की तस्वीर होने से उनकी कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं घर में किस तरह की मां लक्ष्मी की फोटो लगाएं।
– हम सभी जानते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन और समृद्धि आती है। माता की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें ऐरावत हाथी हो। हाथी के साथ धन की देवी की फोटो शुभ मानी जाती है।
– हाथी पर सवार मां लक्ष्मी को गजलक्ष्मी कहते हैं। देवी के इस स्वरूप की पूजा करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है। हाथी पर सवाल मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति घर में रखने से सुख, शांति और समृद्धि के दरवाजे खुलते हैं।
– गजलक्ष्मी की तस्वीर घर के उत्तर-पूर्व कोने में या मंदिर के दाहिनी ओर लगानी चाहिए। आंगन में उत्तर दिशा की ओर घोड़े पर सवार देवी लक्ष्मी की मूर्ति रखना शुभ माना जाता है। इन दिशाओं में गजलक्ष्मी की तस्वीर लगाने से घर के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
– ऐरावत पर सवार देवी लक्ष्मी स्वास्थ्य, सौभाग्य और सफलता का प्रतीक हैं। घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर होने से अन्य देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद मिलता है। ऐसी तस्वीर होने से जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’