‘मैं एक ही सिनेमा में बंधकर नहीं रहना चाहती’, बॉलीवुड में नजर न आने पर सई मांजरेकर ने कही यह बात
Saiee Manjrekar: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सई मांजरेकर अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती हैं। दबंग 3 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं सई लंबे समय के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। सई जल्द ही फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के साथ दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ फेमस सिंगर गुरु रंधावा नजर आने वाले हैं। सई ने अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद साउथ में भी कई फिल्में की हैं। बीते साल उनकी फिल्म ‘मेजर’ रिलीज हुई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी। बता दें कि सई हिंदी, मराठी, तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। हाल ही में सई मांजरेकर ने जागरण डिजिटल के साथ बातचीत में इंडस्ट्री में वर्किंग एक्सपीरियंस और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया।
फिल्म खट्टा हो जाए आपको कैसे मिली?
इस सवाल के जवाब में सई ने कहा ‘खट्टा हो जाए फिल्म की कहानी काफी खूबसूरत है। ये एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें आपको कॉमेडी, ड्रामा और लव स्टोरी देखने को मिलेगी। दरअसल मैं ‘हम साथ-साथ हैं’, और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फैमिली फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। पहली मीटिंग में ही मैंने इस फिल्म की तारीख डिसाइड कर ली थी।’
गुरु रंधावा के साथ काम करने का कैसा एक्सपीरियंस रहा?
इस सवाल के जवाब में सई ने कहा ‘रंधावा के साथ काम करने में काफी मजा आया। हमने सेट पर काफी टाइम साथ में बिताया है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे एक अच्छा दोस्त मिला है। वे एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ नेक इंसान भी हैं।’
दबंग 3 के बाद आपने बॉलीवुड में कोई फिल्म क्यों नहीं की?
सई ने जवाब दिया ‘मैं अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहती हूं। एक ही चीज में बंधकर मुझे काम करना पसंद नहीं। जब मेरे पास फिल्म मेजर का ऑफर आया, तो उस समय कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए मुझे अप्रोच किया गया। एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझे लगा कि मुझे मेजर फिल्म करना चाहिए।’
आपने बताया था कि आप यंग एक्टर्स के इंटरव्यू देखती हैं, तो उनमें से आपका फेवरेट कौन है?
सई ने जवाब दिया ‘मुझे सारा अली खान के इंटरव्यू काफी पसंद आते हैं। वे जिस तरह से बोलती हैं। खुद को प्रेजेंट करती हैं, वो काफी इंप्रेसिव है। वे बहुत मेहनती हैं।’
बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स के साथ काम करने में कितना डिफरेंस है?
सई इसके जवाब में कहती हैं ‘मैं चीजों को काफी जल्दी एडेप्ट कर लेती हूं। मैंने शेष के साथ काम किया, वे मजाक के समय मजाक करते हैं, लेकिन सेट पर सीरियस होकर काम करते हैं। वहीं गुरु रंधावा के साथ काम किया, तब मैं उनके जैसी बन गई। मेरा एडेप्टिव नेचर फिल्मों में काफी काम आता है। मैं आसानी से किरदार कैप्चर कर लेती हूं।’