1 अक्टूबर 1978 से शुरू हुई थी क्रिकेट में भारत-पाक जंग, 4 रन से जीती थी टीम इंडिया, देखिए स्कोर कार्ड
Ind vs Pak 1st ODI: इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप (ICC world Cup 2023) का क्रिकेट फैन्स को सबसे बेसब्री से इंतजार है। पूरी दुनिया की नजर भारत-पाकिस्तान मैच पर भी होगी, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच कब खेला गया था पहला वनडे
भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तो बात सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं होती है। ये मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होते है। इस जंग की शुरुआत 1978 में हुई थी। उस साल 1 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे खेला गया था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था।
मोहिंदर अमरनाथ की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने चार रन से जीत दर्ज की थी। यह 40 ओवर का मैच था। खास बात यह है कि इस मैच के जरिए कपिल देव, चेतन शर्मा और सुरिंदर अमरनाथ ने वनडे क्रिकेट में पर्दापण किया था।
IND vs PAk ODI Full Scorecard
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 170 रन बनाए। मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। सुरिंदर अमरनाथ ने 37 तो दिलीप वेंगसरकर ने 34 रन का योगदान दिया था। पाकिस्तान की ओर से सरफराज नवाज ने 3 विकेट लिए थे।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज माजिद खान ने 50 रन पारी खेली, जो बेकार गई। उस मैच में जावेद मियांदाद भी थे, जिन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए। मोहिंदर अमरनाथ और किशन बेदी ने 2-2, तो कपिल देव और करसन घावरी ने एक-एक विकेट लिए थे। मोहिंदर अमरनाथ को मैच ऑफ द मैच चुना गया था।