पुनर्मूल्यांकन के बाद 10वीं-12वीं के 912 असफल छात्रों के लिए अच्‍छी खबर, रीवैल के बाद हुए पास

रायपुर: CG Baord Revaluation 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी कर दिए है। बोर्ड की ओर से जारी नतीजे के बाद 912 छात्र फेल से पास हुए है। रीवैल के बाद अब मेरिट लिस्ट में भी संसोधन होगा। पुरानी मेरिट सूची में नए छात्रों के नाम शामिल कर जल्द नई सूची जारी की जाएगी। माशिमं की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा के जारी नतीजों के बाद रिजल्ट से नाखुश होने के बाद 10 हजार से ज्यादा पुनर्मूल्यांकन व पुर्नगणना के लिए आवेदन किए थे।

दसवीं में 547 और बाहरवीं में 365 छात्रों के परिणाम बदले गए

माशिमं ने अप्रैल महीने ही बोर्ड के नजीजे जारी किए थे। इसमें दसवीं में 75.05 प्रतिशत और बाहरवीं में 79.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। परिणाम आने के बाद परिणाम से नाखुश होने के बाद 10 हजार से ज्यादा पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए आवेदन किए थे। पुनर्मूल्यांकन के तहत दोबारा मूल्यांकन होने पर दसवीं में 547 और बाहरवीं में 365 छात्रों के परिणाम बदल गए। पूरक और फेल की पात्रता वाले वे छात्र अब उत्तीर्ण घोषित किए गए है।

परीक्षा वर्ष 20222 में मूल्यांकन मेें लापरवाही करने वाले शिक्षकों के पर की गई थी कार्रवाई

बड़ी संख्या में फेल छात्रों के पास हो जाने के बाद अब मूल्यांकन पर भी सवाल उठ रहे हैं। माशिमं ने पिछले दिनों ही परीक्षा वर्ष 2022 में मूल्यांकन मेें लापरवाही करने वाले 100 से ज्यादा शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है। वहीं कुछ शिक्षकों को पुर्ण रूप से ब्लैक लिस्ट कर दिया। साथ ही कई शिक्षकों को एक वर्ष की वेतन वृद्धि रोक दी गई है। मूल्यांकन में लापरवाही करने वाले 101 शिक्षकों को तीन वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। पुर्नगणना में 20-40 अंक बढ़ने पर 12वीं के 51 और 10वीं के 30 शिक्षकों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। वहीं 41-49 अंक बढ़ने पर 12वीं के दो और 10वीं के आठ शिक्षकों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। 50 से ऊपर अंक बढ़ने पर 12वीं के तीन और 10वीं के सात शिक्षकों को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।

स्थायी लिस्ट में जिन छात्रों के नाम वे फाइनल लिस्ट में भी रहेंगे:

10वीं, 12वीं सीजी बोर्ड के रिजल्ट के साथ ही टाप 10 की अस्थाई मेरिट सूची भी जारी की गई थी। इसमें दसवीं में 48 और बाहरवीं में 30 छात्रों ने जगह बनाई। पूर्नमुल्यांकन और पुनर्गणना के बाद अब बोर्ड की ओर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। कहा जा रहा है अंतिम मेरिट सूची में कुछ नए नाम को जगह मिलेगी। लेकिन अस्थायी मेरिट सूची में जिन छात्रों के नाम है, फाइनल सूची में भी उनके नाम रहेंगे। पूर्नमुल्यांकन के बाद जिन छात्रों के अंक मेरिट सूची के अनुसार होंगे उन्हें भी सूची में शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button