80 वंदे भारत ट्रेन बनाएगी यह कंपनी, फिर मिला 23,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर, दाम ₹100 से कम
नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को बीते वित्त वर्ष में 23,548 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। यह इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। भेल को 2021-22 में 20,078 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे। कंपनी के शेयर सोमवार को 5.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 83 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था।
कंपनी ने कहा, ”भेल ने बिजली, उद्योग और निर्यात क्षेत्रों में 23,548 करोड़ रुपये (कर को छोड़कर) मूल्य के ऑर्डर हासिल किये। इसके साथ कंपनी के कुल ऑर्डर वित्त वर्ष के अंत में 91,336 करोड़ रुपये से अधिक के रहे। भेल ने कहा कि अप्रैल, 2023 में वंदे भारत ‘ट्रेनसेट’ के ऑर्डर के साथ कुल ऑर्डर एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।”
80 वंदे भारत ट्रेन का भी ऑर्डर
भेल-टीडब्ल्यूएल (भेल-टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड) समूह को वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण और रखरखाव को लेकर 80 वंदे भारत ट्रेन के लिये लगभग 23,000 करोड़ रुपये (करों को छोड़कर) का ऑर्डर मिला है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान भेल के शेयरों की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।