योगी सरकार 2.O में कौन-कौन बन सकता है मंत्री, रेस में शामिल हैं अलीगढ़ से ये नाम
होली बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा होनी है. अलीगढ़ जनपद की सातों विधानसभाओं पर भाजपा की जीत के बाद योगी सरकार में अलीगढ़ से 2 मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे हैं, जबकि 4 विधायकों के नाम कयास में चल रहे हैं.
अलीगढ़ से 2 मंत्री बनने की उम्मीद, 4 के चल रहे नाम… योगी आदित्यनाथ की सरकार में अलीगढ़ जिले से 2 विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों से चल रही है, जबकि मंत्री बनने की कतार में 4 विधायकों के नाम शामिल हैं. अलीगढ़ के नए विधायक संदीप कुमार सिंह, ठाकुर जयवीर सिंह, अनिल पाराशर, अनूप प्रधान बाल्मीकि में से 2 के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
कल्याण सिंह के नाती संदीप का मंत्री बनना लगभग तय… अलीगढ़ जिले के अतरौली विधानसभा से चुने गए विधायक संदीप कुमार सिंह योगी सरकार में मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. संदीप कुमार सिंह कल्याण सिंह के नाती हैं. योगी आदित्यनाथ की पूर्व सरकार में संदीप कुमार सिंह राज्य मंत्री भी रहे. इस बार संदीप कुमार सिंह ने सपा के वीरेश यादव को 50 हजार के लगभग वोटों से हराया.
- अतरौली विधानसभा परिणाम
- भाजपा- संदीप कुमार सिंह- 95,262
- सपा- वीरेश यादव- 45,508
- बसपा- ओमवीर सिंह- 14,666
- कांग्रेस- धर्मेंद्र कुमार- 960
बरौली विधायक जयवीर के मंत्री बनने की उम्मीद… बरौली विधानसभा से भाजपा की सीट पर चुनाव जीते ठाकुर जयवीर सिंह के योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने की उम्मीद है. ठाकुर जयवीर सिंह विधायक चुने जाने से पहले भाजपा से एमएलसी थे. ठाकुर जयवीर सिंह भाजपा में आने से पहले बसपा में कई बार मायावती सरकार से मंत्री बने. पहले बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहने के कारण इस बार योगी सरकार में मंत्री बनने की उम्मीद देखी जा रही है. इस बार ठाकुर जयवीर सिंह ने बसपा के नरेंद्र शर्मा को 90 हजार से अधिक वोटों से हराया.
- बरौली विधानसभा परिणाम
- भाजपा- जयवीर सिंह- 1,47,984
- रालोद- प्रमोद गौड़- 32,781
- बसपा- नरेंद्र शर्मा- 57,339
- कांग्रेस- गोरांग देव चौहान- 2,377
कोल से अनिल पाराशर, खैर से अनूप भी मंत्री की कतार में… योगी सरकार में अलीगढ़ की कोल और खैर विधानसभा से पहले विधायक रहे और वर्तमान में विधायक चुने गए अनिल पाराशर और अनूप प्रधान बाल्मीकि के नाम भी मंत्री के लिए चर्चा में हैं.
- कोल विधानसभा परिणाम
- भाजपा- अनिल पाराशर- 1,08,067
- सपा- शाज़ इस्हाक- 1,03,039
- खैर विधानसभा परिणाम
- भाजपा- अनूप प्रधान वाल्मीकि- 1,39,643
- बसपा- चारू केन- 65,302