मोबाईल फोन चोरी करने वाला आरोपी जुल्फ आरिफ सिद्दगी उर्फ सोनू गिरफ्तार

प्रार्थी ललन सेन ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम ओगरी थाना देवसर जिला सिंघरौली मध्य प्रदेश में रहता है वर्तमान में दिनेश अग्रवाल के ईटा प्लांट तिवरैया में रहकर वहां चौकीदार का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 20.04.2023 को रात्रि 10 बजे अपने मोबाईल फोन को बगल में रखकर ईटा प्लांट में सो रहा था, कि रात्रि करीबन 11.20 बजे उठकर देखा तो मोबाईल फोन वहा नही था। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी का मोबाईल फोन चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 192/23 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर घटना में संलिप्त टिकरापारा निवासी जुल्फ आरीफ सिद्दगी उर्फ सोनू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करना पर उसके द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। 

जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। 

प्रकरण में संलिप्त अन्य 02 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहें है। 

गिरफ्तार आरोपी- जुल्फ आरिफ सिद्दगी उर्फ सोनू पिता समसाद सिद्दगी उम्र 23 साल निवासी भैरव नगर संतोषी नगर गोलू किराना दुकान डबरी के पास थाना टिकरापारा रायपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button