TVS की इस अफोर्डेबल बाइक को खरीदना हुआ महंगा, ग्राहकों को इतने रुपए ज्यादा…

TVS मोटर्स ने इस महीने अपने कई मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है। पहले जहां कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर की कीमतों में इजाफा किया। तो अब अपाचे मोटरसाइकिल को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V की कीमतों को अपडेट किया है। इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत में 700 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बेसिक ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए की शुरुआती कीमत 123,770 रुपए और स्पेशल एडिशन की कीमत 132,070 रुपए तक जाती है।

इसी तरह, TVS अपाचे RTR 200 4V की कीमत में भी मामूली वृद्धि हुई है। अब इसकी कीमतें 141,670 से 146,720 रुपए तक हो गई हैं। इसके सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 141,670 रुपए है। वहीं, डुअल-चैनल ABS की कीमत 146,720 रुपए है। बता दें कि इसकी मुकाबला बजाज पल्सर NS200 से होता है।

TVS अपाचे RTR 160 के फीचर्स
TVS अपाचे RTR 160 4V में 159.7 cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फोर-वाल्व इंजन मिलता है। ये 17.4 bhp की पावर और 14.73 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक फुल-LED हेडलैम्प, एक स्टाइलिश डिजाइन और सिंगल-चैनल ABS के साथ आती है।

TVS अपाचे RTR 200 के फीचर्स
दूसरी ओर, TVS अपाचे RTR 200 4V में 197.75 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है। ये 20.54 bhp का पावर और 17.25 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अपाचे 200 में ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, तीन अलग-अलग सवारी मोड, कॉल और SMS अलर्ट, लो-फ्यूल अलर्ट, असिस्ट फंक्शन, लीन एंगल मोड, लैप टाइमर जैसे फीचर्स दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button