हैरी ब्रूक के शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से ह

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में 23 रन से हरा दिया है। सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक के दमदार शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पावरप्ले में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने कप्तानी पारी खेलते हुए जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। 

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद मार्को येनसन ने चौथे ओवर में वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को आउट करके कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि कप्तान नीतीश राणा विकेट गिरने के बावजूद दबाव में नहीं आए और छठे ओवर में उन्होंने उमरान मलिक के खिलाफ 28 रन ठोक दिए। राणा और जगदीशन के बीच 62 रन की साझेदारी हुई। जगदीशन 21 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आंद्रे रसेल तीन रन बनाकर आउट हुए। राणा और रिंकू के बीच 39 गेंद में 69 रन की साझेदारी हुई। रिंकू आखिरी तक डटे रहे। उन्होंने ठाकुर के साथ 16 गेंद में 32 रन की साझेदारी की।  रिंकू 31 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 228 रन बनाए हैं। यह इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर है, जिसमें ब्रुक ने नाबाद 100 और मार्कराम ने 50 रन की पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज आंद्रे रसेल रहे। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट हासिल किया। हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 100 रन बनाए, जोकि आईपीएल 2023 का पहला शतक है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मयंक सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन हैरी ब्रुक तेजी से रन बनाते हुए नजर आए। राहुल त्रिपाठी भी 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान एडन मार्करम ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। एडन मार्करम 50 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक और अभिषेक के बीच 33 गेंद में 72 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक 17 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैरी ब्रूक ने शतक पूरा किया। हेनरिक क्लासेन ने 6 गेंद में तूफानी 16 रन बनाए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button