आज 5 शुभ योग और 4 शुभ मुहूर्त में पूजा, अंजनी पुत्र के 12 नाम और हनुमान चालीसा

आज हनुमान जयंती बहुत अच्छे योग में मनाई जा रही है। एक तरफ जहां सभी ग्रह अच्छी स्थिति में हैं, वहीं चार शुभ योग इस हनुमान जन्मोत्सव को बहुत अच्छा संयोग प्रदान कर रहे हैं।  इस बार हनुमान जयंती पर गजकेसरी, हंस, शंख, विमल और सत्कीर्ति नाम के पांच राजयोग बन रहे हैं। इन संयोगों में हनुमान जी की पूजा बहुत ही शुभ फलदायी है। इस दिन सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ है।

इसके अलावा हम आपको 4 पूजा मुहूर्त भी बता रहे हैं, जिसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग समय पर पूजा कर सकते हैं। पहला मुहूर्त सुबह 4.00 बजे से 6.30 बजे तक है। इसके बाद दूसरा मुहूर्त सुबह 7 बजे से 8.20 तक है। इशके बाद 11.15 से दो बजे तक है। चौथा मुहूर्त 5.30 बजे से 9 बजे तक है। इन चारों में मुहूर्त में पूजा विशेष फलदायी रहेगी। 

आज के दिन हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी के 12 नामों का स्मरण कई समस्याओं को समाप्त कर दते हैं। आप भी पढ़ें हनुमान जी के 12 नाम और नीचे क्लिक कर आप संपूर्ण हनुमान चालीसा और आरती पढ़ सकते हैं। 
-हनुमान, लक्ष्मणप्राणदाता, दशग्रीवदर्पहा, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, सीताशोकविनाशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button