टॉप 5 सस्ती सीएनजी कारें, मिलेंगे दमदार फीचर के साथ ज्यादा माइलेज, जानिए कीमत…
भारत में एक मध्यवर्गीय कार मालिक के लिए वाहन का माइलेज काफी मायने रखती है. CNG (सीएनजी) वाहन भारतीय बाजार में पिछले कुछ वर्षों के दौरान काफी लोकप्रिय हुए हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएनजी ज्यादा किफायती है और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. इस वजह से लोगों ने वैकल्पिक ईंधन जैसे इलेक्ट्रिक वाहन और सीएनजी वाहन (cng vehicle) में दिलचस्पी दिखाया है. इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के साथ-साथ सीएनजी (CNG Cars) से चलने वाले वाहनों की भी मांग बढ़ी है. सीएनजी वाहन में अगर सीएनजी खत्म हो भी जाए, तो भी वाहन रेगुलर पेट्रोल पर चल सकती है, जो हर जगह आसानी से उपलब्ध है. यहां हम आपको भारतीय बाजार में मिलने वाली टॉप 5 सीएनजी कार (Top 5 CNG Cars) के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है.
WagonR CNG
वैगन आर देश की सबसे पॉपुलर फैमिली कारों में से एक है. 1.0 लीटर के 10 सी इंजन के साथ आने वाली वैगन आर सीएनजी में 57 बीएचपी की पावर और 82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. कार का माइलेज 34 किमी. प्रति किलो सीएनजी का है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 6.42 लाख रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्ध है.
Tata Tigor CNG
टाटा की फोर-व्हीलर न केवल अपने फीचर्स बल्कि मजबूत बॉडी की वजह से भी काफी फेमस है. कार का डिजाइन और लुक बड़ा ही शानदार है. इस कार में आपको 2 सिलेंडरों वाला 1.2 लीटर का रिवोट्रॉन इंजन मिलता है, जो कि 86Ps की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि सीएनजी मोड पर इसकी परफॉर्मेंस 73Ps और टॉर्क 95Nm तक चला जाता है. इसके शुरुआती वैरिएंट की कीमत करीब 7.40 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है.
Maruti Dzire and Swift CNG
मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी (Maruti Dzire CNG) कीमत 8.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. मारुति डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12km/kg तक की है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Swift CNG) की कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. स्विफ्ट सीएनजी की माइलेज 30.9 km/kg तक है.
Hyundai Grand i10 Nios CNG
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस अपने दमदार फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर है. कार के अंदर का केबिन भी बेहद खूबसूरत है. कार में सीएनजी किट के साथ आपको 1.2 लीटर का इंजन मिलता है, जो 83Ps की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी मोड पर इसका पावर आउटपुट घटकर 69BHP और टॉर्क 96.2Nm तक चला जाता है. इस कार की कीमत करीब 7.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.