चोरी का सामान बेचने के लिये ग्राहक की तलाश करते आरोपी पुरानी बस्ती थाने की गिरफ्त मे आये

पुरानी बस्ती कमांक :- 01/2023

जिला :- रायपुर छ.ग.

धारा:- 41 (1+4 ) जॉ. फौ 379,457,380 34 भादवि

नाम / पता आरोपीयान :-

101- राज चंदेलिया पिता आकाश चंदेलिया उम्र 29 साल पता- शिवारीय रोड गोड पारा थाना कोतवाली जिला बिलासपुर हाल पता- जुनी मंगलवारी गंगाबाई घाट शिवा जी नगर थाना कोतवाली जिला नागपुर

महाराष्ट्र .02- राहुल चंदेलिया पिता आकाश चंदेलिया उम्र 21 साल पता- रीवारीव रोड गॉड पारा थाना कोतवाली जिला बिलासपुर 03- रितिक गायकवाड पिता गणेश गायकवाड उम्र 23 साल पता- गंगा बाई घाट हनुमान मंदिर के पास

शिवा जी नगर थाना कोतवाली जिला नागपुर महाराष्ट्र

दिनांक गिरफतारी

18.03.2023 के क्रमश: 13:30 13:40 13:50 बजे ।

पूर्व रिमाड :- चाहने रिमाण्ड :-

प्रथम रिमाण्ड । 31/03/2023

  • संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि स.उ.नि जीवन लाल पारकर की है कि आज दिनांक 18. 03.2023 को हमराह आर0 2637.2547 के टाउन भ्रमण पर रवाना हुआ था दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि तीन लड़के उम्र करीबन 20-25 वर्ष एक लड़का काला लोवर एवं ग्रे कलर का फुल बांह टीकाला दाढ़ी रखा है बाल छोटा. एक लड़का कत्था बैंगनी रंग का फुल शर्ट, काला जींस पहना हुआ एवं सफेद नीला चेकदार शर्ट व नीला जींस पहना हुआ है भाठागांव बाजार चौक में जो सोने एवं चांदी के गहने एक यामहा मोटर सायकल हरा काले रंग का एवं मोबाईल को चोरी किये है जिसें बेचने के लिये ग्राहक की तलाश करते संदिग्ध रूप से घूम रहे है कि सूचना पर गवाह 01- गंगाधर कश्यप एवं 02 वेतन नवरंगे को धारा 160 जा.फी का नोटिश देकर तलब किया तथा हमराह स्टॉफ गवाहो के मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त हुलिया के लडकों को पकड़कर पुछने पर अपना अपना नाम 01- राज चंदेलिया पिता आकाश चंदेलिया उम्र 29 साल पता- रीवारीव रोड गोड पारा थाना कोतवाली जिला बिलासपुर हाल पता- जुनी मंगलवारी गंगाबाई घाट शिवा जी नगर थाना कोतवाली जिला नागपुर महाराष्ट्र 02- राहुल चंदेलिया पिता आकाश चंदेलिया उम्र 21 साल पता- रीवारीव रोड गोंड पास थाना पाली जिला बिलासपुर 03- रितिक गायकवाड पिता गणेश गायकवाड उम्र 23 साल पता- गंगा बाई घाट हनुमान मंदिर के पास शिवा जी नगर थाना कोतवाली जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाले बताये जिन्हें साथ में लेकर थाना आये मेमोरेण्डम कथन पृथक पृथक लिया गया जिन्होने अपने अपने मेमोरेण्डर कथन में बतायें कि रायपुर आयें थें चोरी करने के लिये रायपुर में रेकी करते रहे चार दिन पूर्व अगदी रायपुर से एक मकान के सामने खड़ी यामहा कंपनी की मोटर सायकल हरा काला रंग को चोरी किये जिसमें नंबर प्लेट नही लगा हुआ था तथा उक्त वाहन से घूम घूम कर रेकी करते हुयें तीन दिन पूर्व रात्रि में भाठागांव क्षेत्र में किसी सूने मकान में मकान मालिक का नाम नही मालूम है घर में घुसकर एक काला मोती लगा हुआ सोने का मंगलसूत्र एवं एक चांदी का चैन व एक नग चांदी का पायल एक एक नोकिया कंपनी का मोबाईल को चोरी करना बतायें कि समक्ष गवाहो के धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन पृथक पृथक लेख किया गया एवं 01- राज चंदेलिया के पेश करने पर एक सोने का मंगलसूत्र काला मोती लगा वजनी 20. 740 ग्राम किमती 17000 रुपये, एवं एक काले रंग का नोकिया कंपनी का मोबाईल किमती 1500 /- रुपये जुमला किमती 18,500 रुपये एवं 02- साल चंदेलिया के पेश करने पर एक चांदी का चैन 62 ग्राम किमती 2,000 रुपये एवं एक नग चांदी का पायल बजनी 93 ग्राम किमती 3500 /- रुपये जुमला 5,500 /- रुपये तथा 03- रितिक गायकवाद के पेश करने पर एक यामहा कंपनी का मोटर सायकल हरा काला रंग जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर नही लगा है किमती 55,000 रुपये का मोटर सायकल का चेचिस नंबर ME1RG072AG0251849, इंजन नंबर 03:0382178 कुल जुमला किमती 79,000/- रुपये को मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त कर कब्जा पुलिस लिज गया आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc/ 379, 457, 380, 34. भा.द.वि का पाये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button