मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किले,CBI के बाद ED ने किया गिरफ्तार
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसका कारण यह है की मनीष सिसोदिया को ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज उनकी जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। ऐसे में आज उनकी जमानत में ईडी भी रोड़ा अटका सकती है।
आपकों बता दें की मनीष सिसोदिया को शराब नीति को लागू करने में अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति कर रही है, जब कि हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने जब भी बुलाया वह जांच में शामिल हुए है।
खबरों की माने तो ईडी ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। इसमें ये सामने आया है की आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर सिसोसिया से पूछताछ की जा रही है।