अडानी ग्रुप के शेयरों ने भरी उड़ान, एक हफ्ते में 42 फीसद तक का दिया रिटर्न
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की आंधी में उड़े अडानी ग्रुप के शेयर एक बार फिर तेजी के ट्रैक पर लौट आए हैं। पिछल हफ्ता अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के लिए अच्छे दिन की फिर शुरुआत लेकर आया। मिडकैप-लार्ज कैप स्टॉक्स की श्रेणी के टॉप-10 गेनर वाली कंपनियों में इसके 6 स्टॉक्स शामिल रहे, जो 42 फीसद से अधिक रिटर्न देने में कामयाब रहे।
पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रुप की फ्लैशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 42.80 फीसद की ऊंची उड़ान भरने में कामयाब रहा। शुक्रवार को यह 1879.50 रुपये पर बंद हुआ और पिछले एक हफ्ते में 1905.95 रुपये से 1103.75 रुपये बीच ट्रेड किया। जबकि, अडानी पोर्ट 22.50 फीसद का रिटर्न देने में कामयाब रहा। अडानी पोर्ट पिछले एक हफ्ते में 22.50 फीसद चढ़ा है। इस अवधि में इसने 704 रुपये का हाई और 543.20 रुपये का लो भी देखा है।
जहां तक अडानी ग्रीन की बात है तो इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 15.47 फीसद का रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह स्टॉक 439.10 रुपये लो से 561.75 रुपये के हाई पर बंद होने में कामयाब रहा। अडानी विल्मर भी इस अवधि में 15.45 फीसद उछला। शुक्रवार को यह 418.55 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इस दौरान यह 327.25 रुपये तक लुढ़क गया था।
अच्छे दिनों की शुरुआत हुई तो अडानी पावर भी अपना पावर दिखाने में पीछे नहीं रहा। पावर सेक्टर के इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 15.44 फीसद की छलांग लगाई और शुक्रवार को यह 169.30 रुपये पर बंद हुआ। इस अवधि में इसने 132.40 रुपये से 169.30 रुपये तक सफर तय किया। जबकि, अबुजा सीमेंट एक हफ्ते में 13.50 फीसद चढ़ा। शुक्रवार को यह स्टॉक 391.85 रुपये पर बंद हुआ। इस अवधि में इसका लो 324.30 रुपये और हाई 399.40 रुपये रहा।