इमली की पत्तियों से बनाएं हेयर मास्क और पाएं खूबसूरत बाल

जब बालों की केयर की बात होती है तो अमूमन महिलाएं तरह-तरह के फैन्सी हेयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना पसंद करती है। जबकि आप बालों की केयर करने के लिए कई नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हीं में से एक है इमली की पत्तियां। आमतौर पर, लोग इमली का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसकी पत्तियों को यूं ही फेंक देते हैं। जबकि वास्तव में यह बेहद ही लाभदायक है। आप चाहें तो इससे हेयर पैक बनाकर अपनी सभी हेयर प्रॉब्लम्स को दूर कर सकती हैं।

इमली के पत्तियों में विटामिन सी के अलवा पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम व अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद एंटी-डैंड्रफ और एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों की समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको इमली के पत्तों से बनने वाले कुछ हेयर पैक्स के बारे में बता रही हैं-

इमली की पत्तियों और एलोवेरा जेल से बनाएं हेयर पैक

alovera and imli

इमली की पत्तियों के साथ एलोवेरा जेल का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा रहता है। खासतौर से, गर्मी के मौसम में यह हेयर पैक आपकी स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • इमली की पत्तियां
  • ताजा एलोवेरा जेल
  • एक छोटा चम्मच नारियल का तेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले इमली की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लीजिए।
  • वहीं, एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें। हालांकि, अगर आपके पास फ्रेश जेल नहीं है तो आप मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन फ्रेश जेल से अतिरिक्त लाभ मिलता है।
  • अब आप एक बाउल में इमली की पत्तियों के पेस्ट के साथ एलोवेरा जेल व नारियल तेल को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब अपनी क्लीन स्कैल्प व हेयर पर इस पेस्ट को लगाएं और 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, अपने बालों को माइल्ड शैम्पू की मदद से वॉश करें।

इमली की पत्तियों और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं हेयर पैक

अगर आपके बाल अक्सर चिपचिपे रहते हैं तो आप अतिरिक्त ऑयल को हटाकर स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने के लिए इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • इमली की पत्तियां
  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चम्मच ग्लिसरीन

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले, इमली की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
  • अब आप इसमें मुल्तानी मिट्टी व ग्लिसरीन डालकर एक पैक तैयार कर लें।
  • आप इस हेयर पैक की कंसिस्टेंसी को एडजस्ट करने के लिए इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिक्स कर सकती हैं।
  • अब आप अपनी स्कैल्प व हेयर लेंथ पर भी इसे अप्लाई करें।
  • करीबन आधे घंटे बाद आप माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को वॉश कर लें।

नोट- अगर आप चाहें तो इस हेयर पैक में थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी मिक्स कर सकती हैं।

इमली की पत्तियों और कॉफी से बनाएं हेयर पैक

coffee with imli

इमली की पत्तियों के साथ कॉफी का कॉम्बिनेशन बालों को बहुत अधिक लाभ पहुंचाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • इमली की पत्तियां
  • एक छोटा चम्मच कॉफी
  • एक चम्मच ग्लिसरीन

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले इमली की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट में कॉफी पाउडर और ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें।
  • अब इसे अपने बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को वॉश कर लें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button