कैशियर गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
बालोद। जिला सहकारी बैंक से करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले कैशियर अजय कुमार भेड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी फिक्स डिपाजिट, पासबुक के माध्यम से ही इस ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक, जिला सहकारी बैंक निपानी के नोडल अधिकारी सत्येन्द्र वैदे ने थाना बालोद में धोखाधडी की शिकायत लिखाई थी।
नोडल अधिकारीज़ ने बैंक के कैशियर पर इसका संदेह जताया था। इस शिकायत के बाद बालोद पुलिस और सायबर सेल की टीम ने नारायणपुर से फरार कैशियर अजय कुमार भेड़िया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी में पूछताछ में बताया कि, उसने फर्जी पासबुक और फर्जी फिक्स डिपॉजिट के माध्यम से तीन चार सालों से पैसे निकाल रहा था।
इस कार्य मे उसका सहयोग लिपिक और दौलत राम ठाकुर और रामेश्वर नागवंशी कर रहे थे। गबन की राशि को तीनों ने आपस मे बांटी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अजय भेड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।