शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे़ ने किया योग

सभी रोज करें योग, भगाये रोग - शिक्षा मंत्री

रायपुर,

सभी रोज करें योग, भगाये रोग - शिक्षा मंत्री

सूरजपुर जिले में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बॉयज स्टेडियम स्कूल ग्राउण्ड में आज एक विश्व एक स्वास्थ्य एवं हर घर आंगन योग थीम पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि तथा संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े उपस्थित रहे।
डॉ. टेकाम ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम प्रतिदिन योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर रोगों से मुक्त हो सकते हैं। ताड़ासन बच्चों के विकास के लिए आवश्यक है, इससे उनकी ऊंचाई बढ़ती है। खाने के बाद भद्रासन करें। यह खाना पचने में सहायक होता है।
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा कि निरंतर योग करने से हमारा शारीरिक एवं मानसिक संतुलन अच्छा रहता है। निरंतर योग करने से बीमारियां भी दूर होती है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण ऐलेसेला, जिला सीईओ सुश्री लीना कोसम, डीएफओ श्री संजय यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम श्री रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चों एवं बड़ी संख्या में आमजनों ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद पाठक, रूदेश्वर श्री प्रसाद बिसेन ने योग के महत्व को बताया तथा योग को नियमित रूप से अपने जीवन मे शामिल करने प्रेरित किया। उन्होंने ताड़ासन, अर्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, ब्रजासन, पवन मुक्तासन, भुजंगासन, सलभासन, सेतुबंधासन, श्वासन, कपालभाती, अनुलोम-विलोम, शीतला प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया।
विभिन्न विकासखण्डों में किया गया योग
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिले में सभी विकासखण्ड ओड़गी, रामानुजनगर, प्रतापपुर, प्रेमनगर, भैयाथान एवं नगर पालिका परिषद एवं ग्राम पंचायतों में भी सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button