रिकॉर्डतोड़ 10Gbps की स्पीड देने लगी यह कंपनी! सारी दुनिया के उड़ गए होश
ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत की स्थिति मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मुकाबले कहीं बेहतर है लेकिन अब एक कंपनी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यूजर्स के लिए 10Gbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। सिंगापुर टेलिकॉम मार्केट का बड़ा नाम StarHub अब सिंगापुर में रहने वाले अपने यूजर्स के लिए UltraSpeed BroadBand लेकर आया है। इस प्लान के साथ 10 गुना तेज स्पीड और बैंडविद का फायदा मिलेगा। यूजर्स रजिस्ट्रेशन के बाद 10Gbps तक की इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।
स्टारहब ने दावा किया है कि इसने सिंगापुर में पहली बार 10G-XGS-PON (गीगाबिट-कैपेबल सिमिट्रिक पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क) बिछाया है, जो यूजर्स को नए स्तर का स्ट्रीमिंग और गेमिंग अनुभव देगा। तुलना के लिए बता दें, कई ब्रॉडबैंड कंपनियां 100Mbps वाले प्लान ऑफर करती हैं लेकिन उनसे भी 50-60Mbps तक की ही औसत डाउनलोड स्पीड मिलती है। इसकी तुलना में स्टारहब कई गुना तेज स्पीड दे रहा है और अंतर साफ समझा जा सकेगा।
टूटने वाले हैं सारे मौजूदा स्पीड रिकॉर्ड्स
Statista की ओर से शेयर किए गए डाटा की मानें तो साल 2022 में दुनिया की सबसे ज्यादा फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड चिली में दर्ज की गई, जो 212.98Mbps रही थी। तब सिंगापुरा 211.36Mbps स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर था। अब अल्ट्रास्पीड ब्रॉडबैंड के साथ स्टारहब एक ऐसा इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड तय करने जा रहा है, जिसके बारे में बाकी देश और कंपनियां अभी सोच भी नहीं सकतीं। रियल-लाइफ में इसका फायदा HD लाइव स्ट्रीमिंग, 4K/8K वीडियो अपलोडिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और क्लाउड फाइल ट्रांसफर के दौरान मिलेगा।
यूजर्स को इस कीमत पर मिलेगा फायदा
स्टारहब अल्ट्रास्पीड ब्रॉडबैंड सिंगापुर में यूजर्स के लिए 13 फरवरी, 2023 से उपलब्ध हो गया है। इसका फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 119.90 डॉलर (करीब 9,930 रुपये) का मासिक भुगतान करना होगा, जिसमें फ्री डिलिवरी और इंस्टॉलेशन शामिल है। हालांकि, लिमिटेड-टाइम ऑफर के साथ 24 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर 99.9 डॉलर (करीब 8,270 रुपये) प्रतिमाह में इसका कनेक्शन मिल रहा है। साफ है कि भारत के मुकाबले सिंगापुर में ब्रॉडबैंड प्लान्स कहीं ज्यादा महंगे हैं।