कांग्रेस के पोस्टर से पीसीसी चीफ मरकाम गायब, प्रदेश प्रभारी से शिकायत के बाद …
रायपुर। कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियां के बीच पार्टी के भीतर की गुटबाजी भी सामने आने लगी है. महाधिवेशन को लेकर राजधानी के कुछ स्थानों पर लगे पोस्टर में पीसीसी चीफ को स्थान नहीं दिए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. मामले की मिली शिकायत के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के नाराजगी जताने पर मोहन मरकाम को पोस्टर में स्थान दिया गया है.
बता दें कि कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर राजधानी के अनेक इलाकों में कांग्रेस के आला नेताओं के फोटो वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें से महापौर एजाज ढेबर द्वारा लगाए गए पोस्टर में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को स्थान नहीं दिए जाने पर उनके समर्थकों ने सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा से शिकायत की थी.
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कुमारी सैलजा ने इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल पोस्टरों को निकलवाने के निर्देश दिए थे. छत्तीसगढ़ प्रभारी की नाराजगी को देखते हुए रात में कुछ पदाधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलकर सफाई पेश की. इसके साथ ही देर रात विमानतल के बाहर सभी पोस्टरों में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की तस्वीरें चिपकाए गई. इसके साथ ही विवाद का पटाक्षेप हुआ.