क्या आप भी बना रहे हैं CNG Car खरीदने का प्लान ? फटाफट चेक करें कारों की लिस्ट

पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की मांग काफी बढ़ी है। इसका ताजा उदाहरण आप हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की गई सीएनजी कारों से ले सकते हैं। जहां कई कंपनियों ने अपनी सीएनजी कारों को पेश किया।

इतना ही नहीं इस ऑटो एक्सपो में कई कंपनियों ने कॉन्सेप्ट कारों को भी पेश किया, जो जल्द ही भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम सबसे सस्ती और टॉप 5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जो भारत में काफी लोकप्रिय हैं।

मारुति ईको सीएनजी
मारुति ईको सीएनजी भारतीय बाजार में सबसे सस्ती सीएनजी कारों की सूची में सबसे ऊपर है। इस कार में आपको सीएनजी फीचर के साथ-साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। जो कि 6000 आरपीएम पर 62 बीएचपी और 3000 आरपीएम पर 85 एनएम के पीक टॉर्क जेनरेशन स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.94 लाख रुपये है।

मारुति एस-प्रेसो सीएनजी
कंपनी ने देश में Maruti S-Presso CNG कार को कुल चार CNG वेरिएंट LXi, LXi(O), VXi और VXi(O) के साथ पेश किया है। इस कार में आपको 1.0 लीटर पेट्रोल डीजल इंजन मिलेगा। जो 59 PS और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें आपको और भी बेहतरीन फीचर मिलेंगे। इस कार की कीमत की बात करें तो इसके LXi वेरिएंट की कीमत 5.90 लाख रुपये है.

मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी
देश की सबसे सस्ती सीएनजी कारों में मारुति की ऑल्टो 800 सीएनजी कार शामिल है। इस कंपनी ने भारत में दो वेरिएंट LXI और LXI(O) के साथ पेश किया है। इस कार में आपको 0.8 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो CNG के साथ 41PS और 60 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.03 लाख रुपये है।

मारुति वैगन आर सीएनजी
मारुति वैगन आर भारतीय बाजार में मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। जिनकी सीएनजी कार भी काफी लोगों को पसंद आती है। कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट LXI और LXI(O) पेश किए हैं। जो करीब 33.5 kmpl का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये है।

हुंडई सैंट्रो
Hyundai की Santro की CNG कार भी लोगों की काफी फेवरेट है. कंपनी के मुताबिक इस कार का माइलेज 30 किमी है। इसमें यह 59 bhp और 85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सैंट्रो के टॉप मॉडल की कीमत 6.41 लाख रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button