मध्यप्रदेश में कोराेना के मात्र आठ सक्रिय मरीज
भोपाल, मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के एक भी नए मरीज सामने नहीं आए, इसके साथ की संक्रमण दर भी शून्य रही अब मात्र आठ सक्रिय मरीज प्रदेश भर में हैं।
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है। वहीं प्रदेश में अब कोरोना की संक्रमण दर भी शून्य हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 08 हैं और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।