मोदी ने किया केवड़िया में ‘मिशन लाइफ’ का शुभारंभ

केवडिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह राज्य गुजरात में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नर्मदा जिले में स्थित केवड़िया में गुरुवार को ‘मिशन लाइफ’ का शुभारंभ किया।
श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा,“ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, देश-विदेश से आए सभी अन्य महानुभाव, देवियों और सज्जनों, इस गौरवशाली धरती पर आप सबका हार्दिक स्वागत है। ”
उन्होंने कहा कि श्री गुटेरेस के लिए तो भारत दूसरे घर जैसा है। युवावस्था में उन्होंने बहुत बार भारत की यात्रा भी की है। गोवा से उनके पारिवारिक संबंध भी हैं। उन्होंने कहा,“ मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं गुजरात में आज अपने परिवार के ही किसी सदस्य का स्वागत कर रहा हूँ। ”
उन्होंने कहा, “श्री गुटेरेस जी आपका यहां आने के लिए बहुत-बहुत आभार, बहुत-बहुत अभिनंदन। मुझे खुशी है कि मिशन लाइफ को लॉन्चिंग के समय से अनेक देश इस संकल्प के साथ जुड़े हुए हैं। मैं फ्रांस के प्रेसिडेंट मैक्रॉन, यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री लिज ट्रस, गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, मेडागास्‍कर के राष्‍ट्रपति एंड्री राजोएलिना, नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर जी, मालदीव के भाई सोलिह जी, जॉर्जिया के प्रधानमंत्री इराकली गरिबाशविलि, एस्‍टोनिया के प्रधानमंत्री कजा कल्‍लास का हृदय से धन्यवाद करता हूं। ”
श्री मोदी ने कहा, “ ये आयोजन हमारे राष्ट्रीय गौरव, सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सानिध्य में हो रहा है और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लाइफ में यूनिटी ही सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है। दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा हमें पर्यावरण से जुड़े ऊंचे लक्ष्य तय करने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देगी। ”
उन्होंने कहा, “ जब प्रतिमान विशाल होते हैं तो कीर्तिमान भी विशाल होते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन गुजरात में होना, बहुत मायने रखता है। ये बिल्कुल उपयुक्त भी है। गुजरात, भारत के उन राज्यों में से एक है जिसने सबसे पहले रिन्यूएबल एनर्जी और एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन की दिशा में काफी कदम उठाना शुरू कर दिया था। चाहे बात नहरों पर सोलर पैनल लगाने की हो या सूखाग्रस्त इलाकों में जल स्तर बढ़ाने के लिए वाटर कंजर्वेशन का अभियान हो, गुजरात हमेशा एक प्रकार से लीडर के रूप में, एक ट्रेंडसेटर के रूप में रहा है। ”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button