दंतेवाड़ा : नहाड़ी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में भी जहां वर्षों से सुविधाओं से लोग वंचित रहे वहां शिविर के माध्यम से गांव तक शासन की योजनाओं को पहुँचाया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के दिशा-निर्देशन में कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत नहाड़ी में पशुधन विकास विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ग्रामीणों के उत्साह देखते हुए प्रशासन ने भी उनका सहयोग किया।
उपस्थित ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें विभिन्न तरह की सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए लाभ लेने को कहा गया साथ ही व्यक्तिमूलक योजना के 25 प्रकरण तैयार किये गए एवं ग्राम स्थल पर ही पशु उपचार, टीकाकरण, औषधि वितरण एवं बधियाकरण कार्य किया गया। इस शिविर में ग्रामवासियों को पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उनके रख-रखाव के संबंध में जानकारी दी गई। आने वाले दिनों में विभिन्न शिविर का आयोजन कर शासन की हर सुविधा का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा अंदरूनी ग्रामों जहां भौगोलिक परिस्थिति के कारण उन तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल रहा अब शासन द्वारा मूलभूत सुविधाएँ जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।