छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, कई उग्रवादियों को लगी गोली; सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। अति नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग जारी थी। तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
सुकमा एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि
वरीय पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल या शहीद होने की खबर नहीं है लेकिन कुछ उग्रवादियों को गोली लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि मुताबिक गुरुवार को एसटीएफ, सीआरपीएफ की कोबरा 208वीं बटालियन ने डब्बामरका कैंप से सकलेर की ओर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग की। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की।
कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों में बाग गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि फायरिंग के दौरान कुछ उग्रवादियों को गोली लगी और उन्हें भागते देखा गया। उन्होंने कहा कि अभी तलाशी अभियान जारी है।