16 जुलाई को पत्थलगांव व 30 जुलाई को जशपुर में निःशुल्क मिलेगी सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएं
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में द्वितीय एवं चतुर्थ रविवार को मिलेगी निःशुल्क चिकित्सा सेवा
जशपुरनगर. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण एवं सुचारू संचालन के लिये डीएमएफ मद से जिला चिकित्सालय जशपुर एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ के विशेषज्ञों के द्वारा निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी ओ.पी.डी. सेवायें प्रदान की जा रही है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 16 जुलाई 2022 को डॉ. एस.के.पाढी न्यूरो एण्ड स्पाईन, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी आर्थाेपेडिक, डॉ. मनीष जाजोडिया जनरल सर्जरी विशेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय जशपुर में 30 जुलाई 2022 को डॉ. मनदीप सिंह टुटेजा पल्मोलॉजी, डॉ. विज्ञान मिश्रा पैथॉलाजी, डॉ. प्रशांत नायक ईएनटी विशेषज्ञ सेवायें देंगे।
साथ ही जीवन ज्योति चिकित्सालय अंबिकापुर के विशेषज्ञों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में द्वितीय रविवार को डॉ. अमित पोठारे न्यूरोसर्जन एवं चतुर्थ रविवार को डॉ. स्नेहा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. इम्तियाज अली अहमद नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सेवायें प्रदान की जाएगी। उपरोक्त विशेषज्ञों की सेवायें उक्त तिथियों को निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।