कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जैजैपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

सक्ती, सक्ती कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जैजैपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें अस्पताल की सफाई के लिए सीएमओ नगर पंचायत जैजैपुर को सफाई कर्मी भेजकर सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैजैपुर में पदस्थ नेत्र सहायक एवं काउसलर दोनों को अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित को नोटिस जारी करने हेतु जनपद पंचायत जैजैपुर को निर्देशित किया गया। नवनिर्मित दस-बीस बिस्तर का निर्माण के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को नशा-खसरा एवं नजरी नक्शा एवं स्थल की सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमओ नगर पंचायत जैजैपुर को निर्देशित किया गया कि धनवंतरी मेडिकल स्टोर को सड़क किनारे लगाने एवं आयुष्मान कार्ड सेंटर को नगर पंचायत भवन में लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। आज जैजैपुर में स्वास्थ्य पंचायत दिवस मनाया गया तथा मिताननों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर महोदया ने आश्वासन दिया तथा मितानीनों के लिए सामुदायिक भवन स्थल का माग किया गया। मितानिनों के द्वारा नशा मुक्ति नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके लिए जैजैपुर विधायक महोदय एवं कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना महोदया ने मितानिनों के द्वारा नशा मुक्ति नाटक प्रस्तुत किये जानें पर उनकी प्रशंसा कीये। इस कार्यक्रम में माननीय श्री केशव प्रसाद चंद्रा विधायक जैजैपुर, श्रीमती माधुरी टेकचंद चंद्रा सदस्य जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा, श्री मनहरण मनहर बसपा नेता, श्री किशन साहू जनपद सदस्य, डाक्टर प्रसाद चन्द्रा,सरपंच गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button