वोटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी ने की अपील
यूपी। वोटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी ने जनता से एक अपील की है. और कहा – भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें… पहले मतदान, फिर जलपान… उत्तर प्रदेश में सात चरण में हो रहे चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज होना है. 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इन सीटों से कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. यूपी की जिन 59 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है, उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं.
अखिलेश यादव जिस विधानसभा सीट करहल से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां भी आज ही मतदान होना है. करहल सीट से बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी चुनाव मैदान में हैं. शिवपाल यादव की सीट जसवंतनगर में भी आज ही मतदान होगा. बीजेपी ने चुनाव आयोग से करहल के हर बूथ पर अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात करने की मांग की है. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 59 में से 13 विधानसभा सीटें संवेदनशील श्रेणी में रखी गई हैं. इनमें करहल विधानसभा सीट के साथ ही अलीगंज, सादाबाद, आर्य नगर, सीसामऊ, किदवई नगर, कानपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं.
चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए 866 कंपनी केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं. इनमें 860 कंपनी बूथ सुरक्षा ड्यूटी में रहेंगे तो 17 कंपनियां स्ट्रांग रूम, पांच कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में लगाई गई हैं. इसके अलावा यूपी पुलिस के 5154 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 50597 कांस्टेबल, 39 कंपनी पीएसी, 49905 होमगार्ड, 1330 पीआरडी जवान, 10425 ग्राम चौकीदार ड्यूटी में तैनात किए गए हैं. इमरजेंसी की स्थिति में इस्तेमाल के लिए कानपुर में एयर एंबुलेंस और झांसी में हेलिकॉप्टर का भी प्रबंध किया गया है.