नहीं रहीं मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम
मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने शुक्रवार 18 नवंबर को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि उनका निधन हृदय गति रुकने से हुआ. उनके बेटे होशंग गोविल ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया.
पेट की समस्याओं से पीड़ित थी तबस्सुम
तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने बताया, कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी और हम वहां जांच के लिए गए थे. उन्हें रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा
2021 में तब्बसुम की मौत की झूठी खबर फैली थी
मालूम हो अभिनेत्री तबस्सुम की मौत की झूठी खबर अप्रैल 2021 में फैली थी. निधन की फर्जी खबर मीडिया में आने के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने निधन की खबर को झूठ बताया था. अफसोस है कि इस बार निधन की खबर फेक नहीं है.
कौन हैं तबस्सुम
मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम ने बाल कलाकार और इसके बाद दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के मेजबान के रूप में ख्याति अर्जित की थी. एक बाल कलाकार के रूप में तबस्सुम को बेबी तबस्सुम के रूप में जाना जाता था.
इन फिल्मों के लिए मशहूर रहीं तबस्सुम
तबस्सुम ने 1940 के दशक के अंत में नरगिस, मेरा सुहाग और मंझधार जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. उन्होंने 1972 से 1993 तक दूरदर्शन पर सेलिब्रिटी टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की मेजबानी की.