बिलासपुर : प्रॉपर्टी डीलर का अंबिकापुर मे अपहरण के मामले में अब भी संशय बरकरार
बिलासपुर : प्रॉपर्टी डीलर के अंबिकापुर में अपहरण होने की गुत्थी अब भी अनसुलझी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जिसमें पुलिस को वकील की कार सकरी थाना क्षेत्र के जंगल के पास लावारिस हालत में मिली है. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में खून के धब्बे नजर आ रहे हैं. जिससे पुलिस की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.
पूरा मामला तीन नवंबर का है जब सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी घर से किसी काम के बहाने अंबिकापुर निकले थे. जिसकी सूचना उन्होंने मोबाइल से अपने परिजनों को भी दी थी. लेकिन अगले दिन वकील ने अपने परिजनों को दोबारा फोन कर अपहरण होने की सूचना दी और अपहरणकर्ताओं द्वारा छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपए देने की बात कही. अपहरण की सूचना पाते ही घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना संबंधित थाने में की. सूचना पाते ही पुलिस ने आनन-फानन में मामले की खोजबीन में जुट गई. लेकिन पुलिस के पास कोई अहम सुराग नहीं लग पाए. वहीं पुलिस को शुरुआती जांच में अंबिकापुर के एक निजी होटल से कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए. जिसमें वकील अंसारी और एक महिला होटल में दिखाई देते नजर आ रहे हैं. हालांकि महिला कौन थी और उसके वकील से क्या संबंध थे. इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस इन सारे पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
अभी जांच चल ही रही थी कि शनिवार देर शाम पुलिस को वकील की लावारिस हालत में सकरी बाईपास मार्ग में कार मिली कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार के अंदर खून के धब्बे भी दिखाई दिए. इसके बाद से पुलिस किसी बड़ी साजिश की आशंका भी जाहिर कर रही है.हालांकि 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ इस मामले में कोई भी अहम सुराग अभी तक हाथ नहीं लगे हैं. एसीसीयू और सकरी पुलिस इस पूरे मामले की जांच तकनीकी आधार पर कर रही है. वहीं वकील के साथ दिखी अंतिम बार महिला की पतासाजी में पुलिस तत्परता से जुटी है.