एमपी पुलिस सेवा के 10 अफसर बनेंगे आईपीएस, प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा
भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्य पुलिस सेवा के 10 अफसर अब आईपीएस बनेंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग को भेज दिया है। गृह विभाग परीक्षण के बाद प्रस्ताव को यूपीएससी भेजेगा।
मध्यप्रदेश राज्य के पास आईपीएस के 10 पद हैं। पुलिस हेड क्वार्टर ने 1996 बैच के पुलिस अधिकारियों के नाम भेजे हैं। इनमें निम्न अधिकारी शामिल हैं।
पीएचक्यू ने प्रकाश चंद परिहार, विनोद कुमार सिंह, मनीष खत्री, राजेश कुमार त्रिपाठी, वीरेंद्र जैन, देवेंद्र कुमार पाटीदार, रायसिंह नरवरिया, रामसरन प्रजापति, सुंदर सिंह के कनेष, अरुण कुमार मिश्रा, राजेश व्यास, पदमविलोचन शुक्ला, सुधीर कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार पांडे, अजय पांडे, डॉ संजय कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार सोनी, सीताराम ससत्या, अवधेश प्रताप सिंह बागरी, राजेंद्र कुमार वर्मा, अमृत मीणा, विक्रांत मुराब, सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे और राजेश रघुवंशी के नाम भेजें हैं।