नारायणपुर : आईटीबीपी 29वी वाहिनी द्वारा झारा में किया सिविक एक्शन कार्यक्रम

नारायणपुर। 29वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगो की मदद की जाती रही है। इसी क्रम में आज 29वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की द्वारा झारा में सिविक एक्शन कार्यक्रम, चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अन्दरूनी गॉव-झारा, महिमागवाडी, मडमनार, कोगेरा तथा कौशलनार के ग्रामीणों शामिल हुए।

सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद ग्रामीणों को वस्त्र, बर्तन, खेल-कुद का सामान, रेडियो, एवं स्कुली बच्चों को लेखन सामग्री एवं युवाओं को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परिक्षाआंे की तैयारी करने के लिये सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का भी वितरण किया गया। सिविक एक्शन कार्यक्रम के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के बीच क्रिकेट मैच व वॉलीबॉल मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की शारिरीक चिकित्सा जॉच की गयी एवं दवाईयॉ भी बॉटी गयी साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के पशुओं की भी जॉच/ईलाज की गई तथा दवाईयॉ बॉटी गयी। इस अवसर पर श्री समर बहादुर सिंह, सेनानी, डा0 राहुल रावत-वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डा0 रूप ज्योती लश्कर-पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री ललित कुमार-सहायक सेनानी, एवं डा0 मृणाल ई0पी0-चिकित्सा अधिकारी, 29वी वाहिनी भा0ति0सी0पु0 बल, श्री सखा राम मंडावी – थाना प्रभारी झारा, श्रीमती गंगाय सलाम, सरपंच-झारा, कोगेरा तथा कौशलनार, श्रीमती शकुन्तला मरकाम, सरपंच- महिमागवाडी तथा मडमनार, व अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित स्कूल के बच्चे व अघ्यापकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्थानीय युवाओं को सम्बोधित करते हुए, सेनानी 29वी वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री समर बहादुर सिंह, द्वारा स्थानीय युवाओं से भ् भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व सरकार द्वारा किये जा रहे सामाजिक उत्थान के कार्यो व खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिसा लेने एवं राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया।

ज्ञात हो कि वर्तमान समय में 29वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा पुलिस स्टेशन झारा, धौड़ाई, फरसगांव, मुंजमेटा तथा नेलवाड़ के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नागरिक उत्थान के कार्य किये जा रहे है, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित हो रहे है। स्थानीय युवाओं का इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय जनता व युवा, सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण योजनाओं से पूरी तरह संतुष्ट है व राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button