सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का सघन प्रशिक्षण

कोण्डागांव. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ0ग0 रायपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संबंध में गत दिवस जिला स्तर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, विधानसभा स्तरी मास्टर ट्रेनर्स, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं पुनरीक्षण कार्य में संलग्न अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला कार्यालय कोण्डागांव के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में अवगत कराया गया कि वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। आयोग द्वारा किये गये संशोधनों में मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए नागरिकों की पात्रता हेतु अर्हता तिथि 01 जनवरी के स्थान पर 04 अर्हता तिथियां 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार 17$ आयुवर्ग के युवा अब मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन प्रारूप-06, विलोपन हेतु प्रारूप-07 तथा नाम, पता, जन्मतिथि संशोधन एवं मतदान केन्द्र परिवर्तन करने हेतु प्रारूप-08 भरकर संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेबल अधिकारी एवं अभिहित अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु बूथ लेबल अधिकारी तथा अभिहित अधिकारी कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में पुनरीक्षण अवधि में उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर, जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी तथा जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button