सरकारी स्कूल में टीचर बनने का शानदार मौका
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की किल्लत को दूर करने के लिए अब गेस्ट फैकेल्टी लगाई जाएगी। जिसके तहत जिलेवार खाली चल रहे लेवल-1, लेवल-2, सेकंड ग्रेड, व्याख्याता, पीटीआई के साथ प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। जिसमें रिटायर हो चुके टीचर्स के साथ रीट परीक्षा पास कर चुके 9 लाख अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।
नवंबर में आवेदन के साथ मिलेगी पोस्टिंग
गेस्ट फैकल्टी योजना के तहत 1 नवंबर को जिला स्तर पर राजस्थान के सभी स्कूल खाली चल रहे पदों की जानकारी जारी करेंगे। इसके बाद 2 से 4 नवंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। 5 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 7 नवंबर को उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।
वहीं 9 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पर आपत्ति मांगने और उसकी जांच के बाद 10 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 11 नवंबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 12 नवंबर को सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। जिन्हें 19 नवंबर तक पोस्टिंग दे दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी की देखरेख में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा
गेस्ट फैकल्टी के लिए योग्यता
- व्याख्याता के पदों के लिए बीएड सहित ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
- सैकंड ग्रेड टीचर के पदों के लिए आवेदन करने वाले सब्जेक्ट में ग्रेजुएट के साथ बीएड कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
- लेवल-1 के पदों पर आवेदन के लिए डीएलएड सहित 12वीं में 50% अंक और रीट लेवल वन परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
- लेवल-2 के पदों पर आवेदन के लिए बीएड सहित यूजी 50% अंकों के साथ और रीट लेवल सैकंड परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
- पीटीआई के पदों पर आवेदन के लिए सीपीएड, डीपीएड,बीपीएड, 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
- प्रयोगशाला सहायक के पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75, प्रशैक्षणिक योग्यता का 25 फीसदी
- गेस्ट फैकल्टी के लिए सिलेक्शन अभ्यर्थी के प्राप्तांकों का 75 फीसदी और प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के समान अंक होने पर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किसी भी तरह का इंटरव्यू नहीं होगा।
रिटायर्ड टीचर और रीट पास कर चुके अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों के लिए 18 से 65 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इनमें रिटायर्ड टीचर्स भी आवेदन कर सकेंगे। जिनकी अधिकतम उम्र 65 साल तक होनी जरूरी है। वहीं रीट परीक्षा पास कर चुके छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भी गेस्ट फैकेल्टी योजना में शामिल हो सकेंगे।
30 हजार तक मिलेगी सैलरी
शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई गेस्ट फैकेल्टी योजना के तहत पीरियड के अनुसार सैलरी दी जाएगी। जिसमें क्लास फर्स्ट से 8th तक पढ़ाने वाले लेवलवन और लेवल टू के टीचर्स को एक पीरियड बढ़ाने के 300 रुपए मिलेंगे। जो हर महीने अधिकतम 21 हजार रुपए तक हो सकते हैं। वहीं सीनियर टीचर को हर पीरियड के 350 रुपए मिलेंगे। जो हर महीने अधिकतम 25 हजार और लेक्चरर को हर पीरियड के 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। जिससे उन्हें हर महीने 30 हजार तक सैलरी मिल सकेगी।