पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले कहा कि भारत की बल्लेबाजी ने संघर्ष
नई दिल्ली. पूर्व चैंपियन भारतीय टीम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। इन दो एशियाई दिग्गजों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा। भले ही इस महामुकाबले को शुरू हाेने में अभी एक सप्ताह का समय बचा हो, लेकिन दोनों टीमों की तैयारियां काफी पहले ही शुरू हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान (IND-PAK T20 WC clash) के बीच मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों देशों से जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने एक बड़ा बयान दिया है।
जावेद का मानना है कि ICC T20I रैंकिंग में पहले स्थान पर होने के बावजूद, भारतीय टीम टॉप फॉर्म में नहीं लग रही है। पिछले साल टी 20 विश्व कप की समाप्ति के बाद से भारत ने सभी आठ द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है और केवल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को लगता है कि भारत की बल्लेबाजी ने संघर्ष किया है और चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम की गेंदबाजी वैसी नहीं दिखती है। हालांकि उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह खिलाड़ी टीम के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
उन्होंने कहा, ” इंडिया की हालत जो है ना वो कुछ अच्छी फॉर्म में नहीं है। उनकी बैटिंग भी स्ट्रगल कर रही है और बुमराह के बगैर बॉलिंग वैसी नहीं हैं कि आप सोचे कि। एक इम्पेक्ट होता है बॉलर का जो शाहीन का और हैरिस का है। ये इम्पेक्ट का बड़ा प्रेशर होता है। इससे फर्क पड़ता है। उनके जो अभी बॉलर्स हैं, वे आम मीडियम पेसर हैं। हां, हार्दिक पांड्या एक हैं जो किसी भी वक्त गेम को चेंज कर सकता है।”