अक्टूबर के आधे महीने में 10 दिन रहेगा बैंक का अवकाश
नई दिल्ली । फेस्टिव सीजन का महीना होने के चलते अक्टूबर में जमकर छुट्टियां हैं। आधा महीना बीत चुका है। अब आने वाले 16 दिन छुट्टियों से भरे हुए हैं। इन 16 दिनों में अलग-अलग जोन में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे। इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक-
– 16 अक्टूबर: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 18 अक्टूबर : कटि बिहू होने के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे।
– 22 अक्टूबर : चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 23 अक्टूबर : रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 24 अक्टूबर : काली पूजा/दीपावली/लक्ष्मी पूजन (दिवाली)/नरक चतुर्दशी के चलते गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल के अलावा पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
– 25 अक्टूबर: लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजा के चलते गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
– 26 अक्टूबर: गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नववर्ष के चलते अहमदाबाद,बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
– 27 अक्टूबर : भाईदूज के चलते गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ जोन में बैंक बंद रहेंगे।
– 30 अक्टूबर: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 31 अक्टूबर: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के चलते रांची, पटना और अहमदाबाद जोन में बैंक बंद रहेंगे।