तेलंगाना में TRS नेता की ओर से लोगों को फ्री में शराब की बोतलें और चिकन बांटने का मामला सामने आया

तेलंगाना:- CM केसी राव बुधवार को राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं। इस मौके पर TRS नेता राजनाला श्रीहरि ने 200 चिकन और 200 शराब की बोतलें खरीदीं और उन्हें बांट दिया सोमवार को वारंगल में कुलियों को एक सभा के लिए बुलाया, जहां तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामाराव के कटआउट खड़े किए गए। इस दौरान श्रीहरि ने कहा कि दशहरे के अवसर पर CM केसीआर की ओर से लॉन्च की जाने वाली राष्ट्रीय पार्टी के लिए प्रार्थना की जाएगी श्रीहरि और उनकी टीम ने सोमवार को वारंगल में हम्मालों को सभा के लिए बुलाया था। इस दौरान 200 हम्मालों को शराब और चिकन बांटा गया।
श्रीहरि और उनकी टीम ने सोमवार को वारंगल में हम्मालों को सभा के लिए बुलाया था। इस दौरान 200 हम्मालों को शराब और चिकन बांटा गया
श्रीहरि ने कहा कि वे पहले भी केसीआर के प्रधानमंत्री बनने और केटीआर के प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए विशेष पूजा कर चुके हैं। बता दें कि KCR भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मंशा पहले ही जता चुके हैं। इसके चलते वे राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button