_छत्तीसगढ़: श्रमिक संगठन “इंटक”के प्रयास राम हाथों बलको लंका मैदान में होगा रावण दहन!…. महासचिव जयप्रकाश
जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
कोरबा खबर कोरबा जिले से जहां कई दशकों प्राचीन राम लीला कमेटी “इटक” के तत्वाधान में पिछले कई दसको से अधिक वर्षों से चली आ रही रामलीला मंचन की प्रमुख लीला रावण दहन,जिसे हम दशहरा विजयादशमी के रूप में मनाते हैं। जिसका आयोजन 5 अक्टूबर को सांयकाल 8 बजे लंका मैदान में रावण पुतले का दहन जिले के कलेक्टर एवं एसपी के हाथों किया जाएगा।
कमेटी के महामंत्री जय प्रकाश यादव ने बताया कि स्थानीय लंका मैदान में विजयादशमी का पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाए जाने की प्राचीन परंपरा है। इस अवसर पर श्री राम मंडल मैहर सतना के कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा रावणबाडे में राम रावण युद्ध तथा रावण दहन का सजीव मंचन किया जाएगा। कोरोना काल के बाद इस भव्य रामलीला मंचन का कार्यक्रम किया जा रहा है।
कार्यक्रम का व्यवस्थापन अध्यक्षता कर रहे सत्यनारायण चंद्रा ने बताया कि आज का कार्यक्रम श्री राम बनवास,सीता हरण,राम हनुमान मिलन,बाली सुग्रीव युद्ध,सीता खोज लंका दहन की लीला का मंचन होगा
6 अक्टूबर परंपरागत तरीके से भरत मिलाप का कार्यक्रम नियत समय से होगा।