रीवा/ बड़ा स्कोर का पीछा कर रही मीडिया इलेवन अंतिम ओवर में टारगेट पूरा कर 6 विकेट से जीत हासिल की। आपको बता दें कि कलेक्टर इलेवन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस टीम में संभाग आयुक्त अनिल सुचारी,एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव,कलेक्टर मनोज पुष्प,एसपी नवनीत भसीन,जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेडे,नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा,अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह खे एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एमके धौलपुरी सहित विभिन्न अधिकारी शामिल थे इन बड़े नामों के साथ उनका खेल भी उसी तरीके से देखने को मिला। जिसमें थापा और स्वप्निल की जोड़ी ने छक्के और चौकों की बौछार लगा दी थी, परंतु किसी कारणवश थापा रिटायर हर्ट हुए और मीडिया 11 ने विकेट लेने शुरू किए। कलेक्टर इलेवन की टीम ने 16 ओवर में 185 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था,वहीं मीडिया इलेवन ने शुरुआत से ही बिना किसी दबाव के खेलते हुए लक्ष्य को आसानी से अंतिम ओवर में हासिल कर लिया। मीडिया इलेवन की जीत में अहम भूमिका सभी पत्रकारों की रही जिन्होंने शुरुआत से ही छक्के चौके लगाते हुए कलेक्टर इलेवन पर दबाव बनाए रखा।